न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. इसी क्रम में 01 अगस्त 2025 को ऑपरेशन सतर्क के तहत पोस्ट कमांडर आरपीएफ रांची के पर्यवेक्षण में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा नामकुम रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास के क्षेत्र में संदिग्ध वस्तुओं, चोरी, मानव तस्करी आदि के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया.
जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर एक व्यक्ति भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया गया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि बैग में शराब रखी हुई है. जांच में उसके बैग से कुल 12.750 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 35,000 रुपये है. शराब के प्रकार में ब्लैक डॉग, 100 पाइपर्स, बैलेंटाइन्स और ब्लैक एंड व्हाइट स्कॉच व्हिस्की शामिल हैं.
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार, उम्र 45 वर्ष, निवासी बैरिया, थाना लालगंज, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश बताया. उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेन संख्या 18624 से पटना जा रहा था और शराब को ऊंचे दामों पर बेचने की नीयत से ले जा रहा था. वह किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. बरामद शराब को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया और दिनांक 03.08.2025 को उसे आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, रांची को सौंपा गया.
इस अभियान में निम्नलिखित अधिकारी और जवान शामिल रहे:
आईपीएफ शिशुपाल कुमार, एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल आर.के. सिंह, डी. प्रसाद, डी.के. सिंह एवं कांस्टेबल संजय (फ्लाइंग टीम रांची)