झारखंडPosted at: अगस्त 29, 2025 आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे बलराम बेदिया साक्ष्य के अभाव में बरी

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे पति बलराम बेदिया साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में उसे बरी किया. 21 अगस्त 2022 को सीमा देवी ने आत्महत्या कर जान दे दी थी. सीमा के पति और सास पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया था. घटना को लेकर मृतिका की मां ललिता देवी ने सिल्ली थाना में कांड संख्या 83/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्राथमिकी के अनुसार 8 अगस्त 2021 को झालदा थाना क्षेत्र के तनाशी गांव निवासी सीमा देवी की शादी रामपुर निवासी बलराम बेदिया के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा. बाद में बलराम बेदिया किसी लड़की से फोन पर बातचीत करने लगा था. इसकी जानकारी पर सीमा जब विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसका बलराम की मां सपोर्ट करती थी. 21 अगस्त को सीमा की मां को सूचना दी गई कि सीमा की तबियत बहुत खराब हो गया है. और दोपहर 12 बजे के करीब जानकारी दी गई थी उसकी मृत्यु हो गई. जबकि सीमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.