प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः होली का खुमार खत्म होते ही हजारीबाग के इंटरनेशनल रामनवमी का पहला मंगला जुलुस के साथ मंगलवार की देर रात आगाज हुआ. शहर के प्रमुख मार्गों में महावीरी पताके संग पहला भव्य मंगला जुलुस तासा की तड़तड़ाहट के साथ निकाला. पहला मंगला जुलूस में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने विष्णुगढ़ दौरे से लौटकर हजारीबाग पहुंचते ही शामिल हुए और जुलूस में शामिल रामभक्तों संग लाठियों का करतब दिखाकर उनका हौसला बढ़ाया.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सभी रामभक्तों से अपील भी किया की शांतिप्रिय तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुपालन करते हुए पहला मंगला जुलुस को संपन्न कराएं और आगामी रामनवमी को मनाएं.
इधर मंगलवार देर रात करीब एक दर्जन अखाड़ा की ओर से मंगला जुलूस निकाला गया. जय श्री राम के उदघोष के सात जुलूस में रामभक्त नाचते गाते हैरत अंगेज लाठियों का प्रदर्शन कर रहे थे. हजारीबाग शहर पूरी तरह से राममय नजर आ रहा था. पुलिस की ओर से सुरक्षा का प्रबंध किया गया था. हर चौक चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी. मालूम हो रामनवमी तक हर मंगलवार को शहर में मंगला जुलूस निकालने की परंपरा है.