विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क:- हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अमन चैन मुहल्ला एवं जपला छतरपुर रोड के नहर मोड़ के समीप धरहरा जपला स्थित संचालित समता स्कूल परिसर में शुक्रवार को रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर मिठाइयां भी खिलाई, जिसके बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार दिए. समता स्कूल हुसैनाबाद के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति में भाइयों और बहनों के अमिट रिश्ते का प्रतीक है, जो सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहनों के प्रेम का पर्व नहीं बल्कि नारी गरिमा और सामाजिक सुरक्षा का भी संदेश है. डॉक्टर चौहान ने श्री कृष्ण की रक्षाबंधन कथा का उल्लेख करते हुए इसे भाई-बहनों के रिश्ते की शक्ति का प्रतीक बताया, जहां श्री कृष्ण ने जीवन भर द्रौपदी की रक्षा का संकल्प निभाया था. मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक विनोद चौधरी, किरण देवी, संतोष मिश्रा, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल चौहान, प्रियंका देवी, दशरथ कुमार, रिमझिम देवी, प्रियंका देवी, सानिया खातून, प्रियंका देवी, सुभाष कुमार, शकुंतला देवी, बबिता देवी, रीना देवी, उम्म जहरा, मुकेश कुमार, संजीत कुमार, अंशी कुमारी, चांदनी कुमारी, कार्तिक प्रसाद, नंदू प्रजापति, अनूप पांडे एवं परिचारिका विमला कुंवर और सैकड़ों छात्राएं भी उपस्थित थीं.