संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और अनोखे अंदाज में मनाया गया. पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) नौशाद आलम ने संत मेरियम स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर यह त्यौहार मनाया. इस दौरान, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने DIG नौशाद आलम को राखी बांधी, जिसने भाई-बहन के अटूट रिश्ते की खूबसूरत मिसाल पेश की. बच्चों ने उन्हें राखी बांधकर उनके प्रति अपना स्नेह और सम्मान व्यक्त किया. DIG नौशाद आलम ने भी इस प्यार को स्वीकार करते हुए बच्चों को मिठाइयाँ और टॉफियाँ बांटी, और साथ ही उन्हें कई सारे उपहार (गिफ्ट) भी दिए.
यह कार्यक्रम सिर्फ एक त्यौहार का जश्न नहीं था, बल्कि यह पुलिस और आम जनता, खासकर बच्चों के बीच एक मजबूत और सकारात्मक रिश्ता बनाने का प्रयास भी था. DIG नौशाद आलम ने बच्चों के साथ मिलकर खुशियाँ साझा कीं और उन्हें यह महसूस कराया कि पुलिस उनकी दोस्त है. इस पहल से बच्चों के मन से पुलिस का डर दूर होगा और वे भविष्य में पुलिस को अपने मददगार के रूप में देखेंगे.
यह आयोजन एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि त्यौहार हमें एक-दूसरे से जुड़ने और समाज में सद्भाव बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: रामगढ़ के पूर्व प्रमुख रीझूनाथ चौधरी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित