संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः- पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने पुलिसकर्मियों में बढ़ती अनुशासनहीनता पर गहरी नाराजगी जताते हुए एक सख्त आदेश जारी किया है. उन्होंने साफ कहा है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही और वर्दी में नशा करने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीआईजी ने अपने आदेश में कहा कि क्षेत्र के दौरे के दौरान अक्सर यह देखा जा रहा है कि कई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पूरी वर्दी में नहीं होते. वे न तो नेमप्लेट, टोपी और जूते पहनते हैं, और न ही आवश्यक पहचान चिह्न लगाते हैं. कुछ कर्मी तो वर्दी में ही पान-मसाला, खैनी, बीड़ी, सिगरेट और शराब तक का सेवन करते पाए गए हैं. डीआईजी ने इस आचरण को न केवल नियमों का उल्लंघन बल्कि पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला भी बताया है.
नए आदेश के तहत, सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से विभागीय वर्दी, नेमप्लेट, टोपी और जूते पहनने होंगे. वर्दी में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा, यदि कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में पाया जाता है, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह आदेश पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, निरीक्षक और पिकेट प्रभारियों को जारी किया गया है. डीआईजी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत पर संबंधित पुलिसकर्मी को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.