न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत स्थित ग्रेट राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल देवरी कला जपला में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी बच्चे और शिक्षक लोग मिलकर रक्षाबंधन को मनाया. प्रिंसिपल आरथी मेहता ने रक्षाबंधन पर बच्चों को भाई-बहन के प्यारे रिश्तों के बारे में बताया. शिक्षिका रितु कुमारी ने एक छोटे कहानी के माध्यम से कृष्ण और द्रौपदी के बारे में बताया कि कृष्ण के हाथ कट जाने से द्रौपदी ने अपने साड़ी को फाड़कर कृष्ण के कलाई पर बांधी थी, और द्रौपदी के चीर हरण पर कृष्ण ने रक्षाबंधन का फर्ज निभाते हुए उन्हें बचाया था. जिप सदस्य राजू कुमार मेहता ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार और सम्मान का प्रतीक है. यह पर्व हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि ग्रेट राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल देवरी कला जपला में रक्षाबंधन का पर्व मनाने से बच्चों को अपने संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाएं में नगमा शादाब, लुबना शाहीन, आरती कुमारी, सोनम कुमारी, निश्चल चंद्रवंशी, राज कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे. इस अवसर पर बच्चों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनके प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया.