न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर उन्हें संविधान की प्रति सौंप कर संविधान बचाने का संकल्प दोहराया.
राजेश ठाकुर ने कहा कि ‘ हमारा अभिमान, भारत का संविधान’ अभियान के तहत समाज के हर तबके के बीच संविधान बांटकर संविधान में प्रदत्त शक्तियों के संदर्भ में लोगों को जागरूक करना है. संविधान में दी गई शक्तियों से ही हम देश को बचा सकते हैं.
इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, सेंट्रल वार रूम चेयरमैन शशिकांत सेंथिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढी एवं एआईसीसी के पूर्व सचिव बीपी सिंह को संविधान की प्रति समर्पित कर जनयोद्धा राहुल गांधी की क़वायद को मजबूती देने का आग्रह किया.