Friday, Jul 18 2025 | Time 08:37 Hrs(IST)
  • हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और गग्रामीणों में दहशत का माहौल
  • झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
  • Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड


रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर बवाल तेज, विधायक राजेश कच्छप ने म्यूटेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर बवाल तेज, विधायक राजेश कच्छप ने म्यूटेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: रांची में स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को नामकुम अंचल कार्यालय में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने स्मार्ट सिटी से जुड़े म्यूटेशन आदेश पर नाराजगी जाहिर करते हुए अंचल अधिकारी के सामने विरोध दर्ज कराया. विधायक कच्छप ने म्यूटेशन आदेश की प्रति अंचल अधिकारी आर.के. सिंह के सामने फेंकते हुए कहा, "अगर स्मार्ट सिटी का म्यूटेशन इसी तरह हुआ, तो झारखंड में आदिवासियों और मूलवासियों की कोई जमीन नहीं बचेगी. यह गलत परंपरा शुरू की जा रही है, जिसे हर हाल में रोका जाएगा."
 
सीओ साहब, अगर आपने म्यूटेशन किया तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है: राजेश कच्छप 
विधायक ने चेतावनी दी कि जब तक विधानसभा की समिति इस मामले की जांच पूरी नहीं करती, तब तक वह किसी भी सूरत में म्यूटेशन नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सीओ या सीआई इस मामले में पड़ेगा, तो वह कार्रवाई की जद में आएगा. "सीओ साहब, अगर आपने म्यूटेशन किया तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. जरूरत पड़ी तो मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगा," उन्होंने कहा.
राजेश कच्छप ने साफ किया कि वह रैयतों और विस्थापितों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने एचईसी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उसके पास किसी थर्ड पार्टी को जमीन ट्रांसफर करने का अधिकार नहीं है. "मैं सरकार का हिस्सा हूं, फिर भी यह बात स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि सरकार ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया है. कानून से ऊपर कोई नहीं है," विधायक ने कहा.
 
इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए अंचल अधिकारी आर.के. सिंह ने कहा कि म्यूटेशन की प्रक्रिया झारखंड के मुख्य सचिव के आदेश के तहत की जा रही है और उन्हें स्पष्ट निर्देश मिला है कि म्यूटेशन जल्द से जल्द पूरा किया जाए. स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर चल रहा यह टकराव राज्य की प्रशासनिक प्रक्रिया और आदिवासी हितों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करता है. अब देखना होगा कि इस विवाद का समाधान राजनीतिक संवाद से होता है या कानूनी जंग की ओर बढ़ता है.
 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:20 AM

झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आसमान से बरसती बारिश ने कई जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया हैं. खासकर पलामू, जहां बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई हैं. बारिश का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं हैं.

मंढरा कुंभकार टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से राधि देवी को सहायिका के पद पर चयनित किया गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:54 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मंढरा कुंभकार टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 M के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक,

लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह