न्यूज़11 भारत
सिमडेगा /डेस्क: सिमडेगा में एक बार फिर बारिश में कहर बरपाया. कोलेबिरा में आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण पुलिया में पानी ओवरफ्लो होने से एक व्यक्ति सड़क पार करने के दौरान बह गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पानी में काफी आगे जाकर बचाया गया.
वही इस बारिश के कारण कोलेबिरा के सेमरटोली में बलदेव सिंह नामक व्यक्ति का घर गिर गया. बलदेव के 04 बच्चे है। भरी बरसात घर गिर जाने से अब उसके सामने सिर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. उसने प्रशासन से तुरंत सहायता की गुहार लगाई है.
वहीं लगातार बारिश के कारण केरसई प्रखंड के किनकेल के पास पुलिया धंसने फंसा मालवाहक ट्रक. किनकेल से बाजार जाने वाले रास्ते में धंसा पुलिया. आवागमन हुआ खतरनाक.