न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 30 जुलाई को 8.8 की जबरदस्त तीव्रता के भूकम्प के बाद रूस एक बार फिर 7.0 की तीव्रता के भूकम्प से कांप उठा है. रविवार को रूस के कुरील द्वीप समूह में यह भूकम्प आया है. इस भूकम्प की तीव्रता भले ही पहले वाले भूकम्प की तुलना में थोड़ी कम थी, लेकिन लोगों में दहशत फैल गयी. 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गयी है. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी हिदायत जारी की गयी.
इस भूकम्प का सबसे खतरनाक पहलू यह रहा कि कामचटका स्थित क्राशेनिनिकोव ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. यह ज्वालामुखी पिछले 600 सालों से शांत पड़ा था मगर इस भूकम्प ने इसे एक बाद फिर जागृत कर दिया. वैज्ञानिकों ने भी सदियों बाद इसके सक्रिय होने की पुष्टि की है.
रूस में एक के बाद एक खतरनाक भूकम्प आने के बाद दुनियाभर में यह चर्चा होने लगी कि क्या लगातार आ रहे भूकम्प रूस को तबाह करके छोड़ेंगे?
यह भी पढ़ें: बिरनी प्रखंड के झामुमो व्यवसाय मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष बने मुमताज अंसारी