झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 रेलवे के लोको पायलट ने दिया मानवता का परिचय, महिला का गिरा हुआ पर्स लौटाया
आधार के फोन नंबर पर फोन कर दी थी सूचना
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी अंतर्गत सुभाष पार्क के पास रविवार की रात्रि मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक महिला का गिरा हुआ पर्स रेलवे के लोको पायलट रणजीत सिंह राणा और उनके साथियों को मिली. रणजीत सिंह राणा ने मानवता का परिचय देते हुए महिला के पर्स मिले आधार कार्ड से उक्त व्यक्ति का पता लगाया. जिसकी पहचान पोखरीकला निवासी अब्दुल हनान के रूप में हुई जिसके बाद अब्दुल हन्नान को फोन के माध्यम से सूचित कर उनकी पत्नी का पर्स रात्रि में ही लौटने का काम किया गया. पर्स मिलने के बाद अब्दुल हनान ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को देखकर वापस अपने गांव के जुलूस में शामिल होने को जा रहे थे इस दौरान बच्चों के द्वारा कर से पर्स गलती से गिरा दिया गया जिसमें जरूरी कागजात के साथ-साथ 50000 से अधिक कीमत के गहने थे. उन्होंने मानवता के इस कार्य के लिए रेलवे के लोको पायलट रणजीत सिंह राणा और उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.