प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय के बाजार में नाली के अभाव में पिछले एक माह से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल जमाव के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बाजार क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति को लेकर स्थानीय जिला परिषद के सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर बाजार को जल जमाव की स्थिति से निजात दिलाने की मांग की गई.

पत्र के माध्यम से जिला परिषद में उपायुक्त को अवगत कराया की बाजार क्षेत्र में छोटे बड़े 500 से अधिक दुकानें संचालित होती है परन्तु बाजार से पानी की निकासी का कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के महीना में 2 से 3 फीट जल जमाव की स्थिति सभी सड़कों में हो जाती है. जिसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान होने के साथ-साथ लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है वही बाजार क्षेत्र के आसपास कई धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं जिसमे जाने में भी काफ़ी परेशानी होती है.
संतोषी शेखर ने यह भी अवगत कराया की बस स्टैंड से लेकर पूरे बाजार क्षेत्र में पानी निकासी को कोई व्यवस्था नहीं है जिसके लिए नाली का निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है परंतु पंचायत प्रतिनिधियों को दो वित्तीय वर्ष से राशि का आवंटन नहीं होने के साथ-साथ आवंटित होने वाली राशि का कुछ हिस्सा ही नाली निर्माण में खर्च किया जा सकता है जिसे बाजार की समस्या का हाल हो पाना संभव नहीं है इसके लिए जिला विकास मद की राशि उपलब्ध कराते हुए नाली निर्माण कराया जाना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: पतरातु में 9 जुलाई की हड़ताल को कांग्रेस पार्टी ने किया समर्थन, ट्रेड यूनियनों ने किया है आहूत