न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने पार्टी नेताओं द्वारा सरकार की आलोचना करने के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि मंत्री और विधायक व्यवस्था की खामियों पर सवाल उठा रहे हैं, न कि सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि अगर कार्यपालिका के खिलाफ विधायिका नहीं बोलेगी, तो कौन बोलेगा? कांग्रेस के मंत्री और विधायक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. वे किसी पदाधिकारी की गलत कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं, जो लोकतंत्र का हिस्सा है.
उन्होंने आगे कहा कि चाहे राजेश कच्छप हों, दीपिका पांडे सिंह हों या बंधु तिर्की, सभी जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को सामने ला रहे हैं. "इससे सरकार की किरकिरी नहीं होती, बल्कि प्रशासन को सुधारने का मौका मिलता है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सरकारी कामकाज पर सवाल उठाए जाने को लेकर विपक्ष और मीडिया में चर्चा तेज है. विधायक विक्सल के बयान से पार्टी ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि संगठन के भीतर आलोचना सुधार की नीयत से होती है, न कि असहमति या सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से.