गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के तारापद डीएवी पब्लिक स्कूल में क्लस्टर लेवल पर डीएवी जोन एल के आठ विद्यालयों से कुल 180 छात्र -छात्राओं ने कबड्डी और ऐरोबिक्स नृत्य का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.डीएवी चिड़िया,नोमामुंडी,झिकपानी,गुवा,बुडू, बिष्टुपुर और डीएवी एनआईटी ने भाग लिया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जीवन का सर्वांगीण विकास के साथ साथ आत्मीक विकास भी होता है. छात्रों में खेल के प्रति जुनून इस तरह के प्रतियोगिताओं से बढ़ता है.
इस कार्यक्रम में डॉ बिन्नी षाड़ंगी, एल एम सी मेंबर इत्यादि शामिल हुए थे. अंडर 14 गर्ल विजेता टीम चिड़िया डीएवी रन अप बिष्टुपुर डीएवी और अंडर 17 गर्ल विजेता डीएवी झिकपानी और रन अप डीएवी एन आर टी को घोषित किया गया. अंडर 17 के विजेता डीएवी बुंडू और अंडर 19 विजेता डीएवी एन आई टी और रन अप डीएवी नोवामुंडी को घोषित किया गया.
ऐरोबिक्स नृत्य में डीएवी बिष्टुपुर को विजेता घोषित किया गया . कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की चैयरपर्सन डाक्टर बिन्नी षाड़ंगी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे और अपने आप को शारीरिक और आत्मीक विकास में अपने आप को मजबूत करते रहे. प्राचार्य महोदय मुकेश कुमार ने सभी आमंत्रित विद्यालयों के स्कोर्ट और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब हमेशा इसी तरह खेलों में भाग लेते रहे और अपने आप को आगे बढ़ाते हुए अपना नाम रोशन करें और अपने आप को मजबूत बनाए इसके लिए प्रतिवर्ष डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और एक मिसाल कायम करते हैं.
यह भी पढ़ें: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ