न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून फिलहाल कुछ थमा जरुर है लेकिन मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के मुताबिक, यह शांति ज्यादा देर टिकने वाली नहीं हैं. रांची मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि 24 जुलाई से पूरे राज्य में फिर से भारी बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की जोरदार वापसी होगी. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं. बीते 24 घंटे में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम जरुर हुई है लेकिन रामगढ़ में अब भी 64 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य जिलों में यह आकंड़ा 40 से 50 मिमी के बीच रहा. हालांकि 23 जुलाई तक पूरे राज्य में हल्की बारिश और तीव्र वज्रपात की चेतावनी जारी हैं.
कैसे रहेगा आगे के दिनों का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जो 24 जुलाई तक सक्रिय होकर झारखंड के मौसम को पूरी तरह बदल देगा. इसके चलते 24 जुलाई से सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना हैं. 23 जुलाई तक सामान्य बारिश के साथ तेज वज्रपात और आंधी का असर बना रहेगा. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अब तक वज्रपात की घटनाओं में 8 लोगों की जान जा चुकी हैं.
राज्य में अब तक कुल 633.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश का औसत 391.8 मिमी हैं. यानी झारखंड में सामान्य से करीब 300% ज्यादा बारिश हो चुकी हैं. ऐसे में अगर 24 जुलाई से फिर से तेज बारिश होती है, तो जनजीवन एक बार फिर से अस्त-व्यस्त हो सकता हैं.