न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे पटना के एम्स में निधन हो गया है. बता दें कि इसकी जानकारी पप्पू यादव ने अपने एक्स पर साझा किया है. 83 साल के चंद्रनाराय़ण यादव पिछले 2 सालों से बीमारी से परेशान चल रहे थे. चलने फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. एक्स पर भावुक पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा है कि मेरी दुनिया उजड़ गई, मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणा स्रोत, मेरे पथ प्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!’
बता दें कि पप्पू यादव के पिता को पुर्णिया के ही एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 8 सितंबर को पप्पू यादव अपने पिता को लेकर पटना एम्स आ गए थे.