श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को राज्य के जांबाज और उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों की सूची जारी की हैं. इसमें वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा.
इस सूची में गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. विमल कुमार का नाम भी शामिल है, जिन्हें सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ राज्य के अन्य अधिकारी और पुलिस जवानों को भी यह सम्मान मिलेगा. राज्यभर से 6 पुलिस अधिकारियों को झारखंड मुख्यमंत्री वीरता पदक से और 3 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से सम्मानित किया जाएगा.
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कई नवाचारों के लिए यह सम्मान मिल रहा है. उन्होंने “पुलिस मित्र” योजना शुरू कर आम नागरिकों को कानून-व्यवस्था में भागीदार बनाया. रामनवमी और मोहर्रम जैसे संवेदनशील पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में यह योजना बेहद सफल रही. इसके अलावा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उन्होंने पब्लिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया. ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं दी गईं और भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई. उनके नेतृत्व में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगा.