भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में संचालित योजनाओं को लेकर किया गया.
फुलझरिया, घाटकुल, गांडेय, फुलजोरी और जामजोरी पंचायतों में दोनों वित्तीय वर्षों की योजनाओं की सुनवाई हुई, जबकि मेदनीसारे, ताराटांड़, उदयपुर, फुलची, कुडलवादाह और दासडीह पंचायतों में केवल 2024-25 की योजनाएं शामिल रहीं.
इससे पूर्व सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा पंचायतों में 5 दिनों तक भौतिक सत्यापन और अभिलेखों की जांच की गई थी. जनसुनवाई के दौरान संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई और गड़बड़ियों को ज्वेरी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. दोषियों पर मनरेगा अधिनियम के तहत जुर्माना भी लगाया गया.
जनसुनवाई में कई योजनाओं में अनियमितताएं सामने आईं. आम बागवानी योजना के पौधे देखरेख के अभाव में मरे पाए गए, जबकि कुछ योजनाओं में वास्तविक कार्य से अधिक राशि की निकासी की गई.
वित्तीय विवरण:
घाटकुल पंचायत में वर्ष 2023-24 में ₹2.21 करोड़ और 2024-25 में ₹2.07 करोड़ खर्च हुए. कुल 587 योजनाएं चलाई गईं, जिनमें 110 आवास योजना शामिल हैं.
गांडेय पंचायत में दो वर्षों में ₹77 लाख खर्च हुए, वहीं मेदनीसारे पंचायत में वर्ष 2024-25 में ₹79.92 लाख की लागत से 141 योजनाएं संचालित हुईं.
दासडीह पंचायत में इसी अवधि में ₹2 करोड़ से अधिक खर्च हुए, जिनमें 584 योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 103 आवास योजना हैं.
कार्यक्रम में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, भैरव प्रसाद वर्मा, एंथोनी स्वामी, दशरथ मुर्मू, मो. सुलेमान, जितेन्द्र मंडल, मीठू पाठक, भिखारी वर्मा, संजीव पाठक और डोमन पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.