भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे महुआ पेड़ से जा टकराई. हादसा ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बुटवरीया गांव के समीप दोपहर लगभग तीन बजे हुआ. दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग जमुआ थाना क्षेत्र के बड़की खरगडीहा गांव में आयोजित अखाड़ी पूजा में शामिल होने के बाद गोबिंदपुर लौट रहे थे. इसी दौरान कार संख्या JH10AS-6234 असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई.
घायलों में गोबिंदपुर बीच बाजार निवासी संतोष कुमार साव (45 वर्ष), उनके पुत्र अमित कुमार साव (25 वर्ष), पुत्री मुस्कान कुमारी (22 वर्ष), बहन रेखा देवी (60 वर्ष) तथा बहनोई सुरेश साव (65 वर्ष) शामिल हैं. दुर्घटना में सुरेश साव की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही ताराटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को एक निजी क्लीनिक भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना परिसर ले गई है.