मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बेंगाबाद थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू ने किया वहीं इसका संचालन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया इस दौरान प्रखंड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि यह मुहर्रम पर्व आपस में मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं कहीं किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें इस दौरान उन्होंने बताया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है और सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें इस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न जगहों पर अखाड़ा समिति के द्वारा अखाड़ा निकाला जाता है जहां पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस मित्र बनाया गया है जो इस सभी जगहों पर लोगों को मदद करेंगे. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, मुखिया मो शमीम, चंद्रकांत मंडल, मो सलीम, सुरेंद्र लाल, इंद्रलाल वर्मा, दिनेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, राजकुमार, बिपिन सिंह, अब्दुल गनी, मो मिनसर सहित विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि व अखाड़ा समिति के सदस्य मौजूद थे.