भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय अंचल अंतर्गत केनारी गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर तीन लाख पचास हजार रुपये मूल्य के सामान की लूटपाट की. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर के मुखिया चुरामण मंडल अपने अन्य परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने गए थे. इस दौरान घर में मौजूद उनकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र को चोरों ने धारदार हथियार से डरा-धमका कर बंधक बना लिया.
चोरी किए गए सामानों में सोने की एक भर की चेन, छह अन्ना की एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी पौला, तीन पीस लोकट, दो पीस नकचन, चांदी की बारह भर की दो जोड़ी पायल, तीन पीस सिकरी, दो जोड़ी बलैया, एक पीस ब्रासलेट, तीन अंगूठियां, 50 हजार रुपये नकद और कांसा-पीतल के बर्तन शामिल हैं. इनमें दो तामिल, एक गगरा, एक बालटी, एक गमला, 12 थारा, तीन लोटा, दो डब्बू, छोलनी और गिलास शामिल हैं.
घटना के बाद पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद गांव में दहशत और भय का माहौल है.
यह भी पढ़े: फर्जी मैट्रिक मार्कशीट से डाक विभाग की नौकरी, देवघर और बिहार के तीन आरोपी गिरफ्तार