झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2022 नियमित अभियंता प्रमुख के रूप में रघुनंदन शर्मा को प्रोन्नति
न्यूज11, भारत
रांची: नियमित अभियंता प्रमुख के रूप में रघुनंदन शर्मा को प्रोन्नति दे दी गयी है. रघुनंदन शर्मा को पेयजल और स्वच्छता विभाग में प्रभारी अभियंता प्रमुख बनाया गय़ा था. वरीयता सूची में इनका स्थान 41वां है. इनसे वरीय मुख्य अभियंता संजय झा हैँ. विभाग के संयुक्त सचिव के हस्ताछर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.