झारखंडPosted at: मई 13, 2024 एक्शन में रांची जिला प्रशासन, 300 से अधिक लोगों के आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची जिला प्रशासन ने 300 से अधिक लोगों के आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिनके आर्म्स लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है उनमें से कई लाइसेंसधारियों ने अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया है या उनका लाइसेंस काफी पुराना हो चुका है. बता दें कि आचार संहिता के दौरान प्रशासन ने नोटिस जारी कर लाइसेंसधारियों से हथियार जमा करने की छूट के लिए आवेदन की मांग की थी. पर 300 से अधिक लोगों ने न तो अपना लाइसेंस जमा करवाया, न ही छूट के लिए कोई आवेदन दिया. इसके बाद रांची जिला प्रशासन ने ऐसे लाइसेंसधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार पिछले 18 महीने में 100 लोगों से ज्यादा के आर्म्स लाइसेंस को रद्द किया जा चुका है. वहीं चुनाव की घोषणा से पहले जिन लाइसेंसधारियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की गई थी.