झारखंडPosted at: जुलाई 04, 2023 राज्य में पड़ रही बंदी से निजी स्कूल परेशान, रांची डीसी से की शिकायत
शिक्षा सचिव ने सकारात्मक भरोसा दिया है.

न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची के डीपीएस स्कूल में आज 12वीं के सफल छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा तथा राज्य शिक्षा सचिव के रवि कुमार शामिल हुए. स्कूल पहुंचने पर डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने दोनों का स्वागत किया. सम्मान कार्यक्रम के बाद राजधानी के निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों की बैठक की गई. इस बैठक में शिक्षकों ने राज्य में होने वाली परेशानियों से शिक्षा सचिव और डीसी को अवगत कराया.
अधिक छुट्टियों से छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है
इस बैठक में सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपलों ने डीसी को अपनी पीड़ा बतायी है. प्रिंसिपलों ने डीसी को बताया कि राज्य के सभी स्कूल झारखंड बंद, रांची बंद से परेशान हैं. कभी ठंड की वजह से बंदी तो कभी गर्मी बनती है वजह. इस बंदी की वजह से राज्यभर के बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. निजी स्कूलों में अधिक दिनों तक पड़ रहे छुट्टियों के वजह से छात्रों के पढाई में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए कुछ उचित रास्ता निकालने का शिक्षा सचिव से आग्रह किया है. इसके बाद से शिक्षकों तथा छात्रों की परेशानी को देखते हुए शिक्षा सचिव ने सकारात्मक भरोसा दिया है.