न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर जब कोई भी व्यक्ति जेल जाता तो उसे अपने परिवार और बच्चों से मिलने का मौका नहीं मिलता हैं. जिससे उनके बीच दूरी आ जाती है लेकिन क्या हो जब कैदियों को एक ऐसा जेल मिल जाएगा, जहां वे अपने पार्टनर से सिर्फ मिलना ही नहीं बल्कि उनके साथ प्राइवेट मोमेंट शेयर कर सकते हैं. सुनने और पढ़ने में किसी सपने से कम नहीं हैं. जी हां, सही सुना आपने.
इटली की जेलों में अब कैदियों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब इटली की अदालत ने कैदियों को अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट मीटिंग की इजाजत दे दी हैं. इस फैसले के बाद अब कैदी जेल में बनाए गए स्पेशल इंटिमेट रूम में दो घंटे तक बिना किसी निगरानी के अपने साथी से मिल सकेंगे.
क्या है यह फैसला?
कोर्ट के अनुसार, इसे मानवाधिकार से जुड़ा मामला मानते हुए ऐतिहासिक फैसला बताया गया हैं. उन्होंने कहा जेल का मतलब इंसानी रिश्तों को खत्म करना नहीं हैं. साथ ही इससे कैदियों की मानसिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद जताई गई हैं. अब जेल में स्पेशल प्राइवेट रूम्स होंगे, जहां कोई जेल गार्ड मौजूद नहीं होगा. यह सुविधा फ्रांस, जर्मनी, स्पेन जैसे देशों में लागू हैं.