बिहारPosted at: जुलाई 04, 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा 18 जुलाई को, मोतिहारी में तैयारियां जोरों पर है
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनसभा स्थल का लिया जायजा

सोहराब आलम/न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकबार फिर से बिहार दौरा होना है . अबकी बार वे मोतिहारी में आएंगे. आपको बता दे कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारीं आएंगे. इसी को लेकर आज डिप्यूटी सीएम सम्राट चौधरी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह मोतिहारी पहुंचे जहां गांधी मैदान में होने वाले जनसभा का स्थल निरीक्षण किया गया. जहां डीएम एसपी डीआईजी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इसके साथ ही तैयारी को लेकर डिप्यूटी सीएम सम्राट चौधरी ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की .
इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए सम्राट चौधरी और संजय झा ने कहा कि प्राधान मंत्री का मोतिहारी दौरा 18 जुलाई को होना है और वे जब भी बिहार आते हैं तो कोई न कोई बड़ी सौगात देकर जाते हैं और इस बार मोतिहारीं से भी लोगों को प्रधानमंत्री बड़ी सौगात देने वाले है. वही विपक्ष के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर सवाल उठाने के मामले पर संजय झा ने कहा कि विपक्ष का काम है सवाल उठाना .
यह भी पढ़ें: पतरातू प्रखंड के कटिया पीटीपीएस में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनाई गई