न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: ब्राह्मणों के खिलाफ में विवादित टिप्पणी लिखने वाले यूट्यूबर पर मंदीप यादव को मोतिहारी के आदापुर पुलिस ने कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया मंदीप यादव पर शराब बेचने, शराब माफियाओं के साथ काम करने , चोरी का सामान बेचने ,सरकारी काम में बाधा डालने के साथ-साथ लगभग 11 मुकदमे पहले से दर्ज हैं और इस बार मंदिप यादव और संजीत कुशवाहा ने साथ मिलकर मोतिहारी के आदापुर थाने के टिकुलिया अपने ही गांव में ब्राह्मणों के प्रवेश पर रोक लगाने का बोर्ड लगवा दिया था जिसके बाद जिला प्राशाशन हरकत में आई और यूट्यूबर पर मंदीप यादव और संजीत कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज की जिसके बाद आज जमानत के लिए मंदीप यादव कोर्ट पहुंचने ही वाला था तब तक आदापुर की थाने की पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने साफ तौर पर कहा है कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना वाले पर पुलिस की विशेष नजर है और मंदीप यादव ने संजीत कुशवाहा यूट्यूबर के साथ मिलकर एक साजिश के तहत गांव में ब्राह्मणों के खिलाफ बोर्ड लगवाया था जिसके बाद पुलिस ने जांच की और लगभग 11 शराब ,मारपीट, रंगदारी चोरी का सामान बेचने के साथ-साथ कई मामले दर्ज हैं वह यूट्यूब चैनल की आड़ में कई संगीन अपराध को अंजाम भी देता था जिसके बाद आज पुलिस की रडार पर मंदीप यादव चढ़ गए और गिरफ्तार हो गए.
यह भी पढ़ें: पश्चिम सिंहभूम के सारंडा के घने जंगल में पिछले एक सप्ताह से घायल हाथी को वन विभाग ने ट्रेस कर लिया