श्यामानंद सिह/न्यूज 11 भारत
भागलपुररांची/डेस्क: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अंतर्गत नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह हादसा स्टेशन के समीप समपार फाटक के पास इलेक्ट्रिक पोल संख्या 309/6 और 309/7 के बीच हुआ, जब ट्रेन संख्या 12335 (भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) तेज रफ्तार में स्टेशन को पार कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्ध व्यक्ति पटरी पार कर रहा था, तभी तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए. सूचना मिलने पर नाथनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान और रेलवे कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।. रेलवे और स्थानीय प्रशासन आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: हिंडाल्को CSR विभाग ने किया मोदीडीह गांव में 'विकास भवन' का उद्घाटन