Saturday, Aug 2 2025 | Time 13:52 Hrs(IST)
  • झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, कुणाल सारंगी ने लोगों से की अफवाहों से बचने की अपील
  • रांची में आयोजित होगा 'ईस्ट टेक 2025' कॉन्क्लेव, रक्षा क्षमताओं को मिलेगा बढ़ावा
  • काशी में पीएम मोदी का बड़ा बयान: आतंकियों पर बरसे, किसानों को दी सौगात
  • निर्वाचन आयोग ने BLOs का पारिश्रमिक दोगुना किया, EROs और AEROS को भी मिलेगा मानदेय
  • हौसलों की उड़ान: शिवभक्ति से प्रेरणा लेकर गांव का युवक बनाया शिव भक्ति का गीत
  • हापुड़ में हैवानियत: बिल्डर को 2 घंटे तक टॉर्चर, शरीर पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर मारे डंडे
  • बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन के बीमार होने के बावजूद भव्य महोत्सव की तैयारी पर उठाए सवाल
  • पीएम मोदी ने जारी किया 1000 रुपये का खास सिक्का, जानिए इसमें क्या है खास
  • नवजात की मौत के बाद 4 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा, परिजनों से वसूले लाखों – बाबूलाल मरांडी ने की ट्वीट कर कि जांच की मांग
  • 8 शादियां, लाखों की ठगी – 9वें शिकार की तलाश में धरी गई लुटेरी दुल्हन, पेशे से थी टीचर
  • सिर्फ 1 रुपये में पाए BSNL का Freedom Plan: डेली 2GB डेटा मुफ्त, अनलिमिटेड कॉल और फ्री सिम लिमिटेड समय के लिए जबरदस्त ऑफर
  • रांची स्मार्ट सिटी को मिलेगी हरियाली की सौगात – 30 करोड़ में बनेंगे 3 भव्य पार्क!
  • दिल्ली विधानसभा में सोलर रूफटॉप प्लांट और 'पेपरलेस विधानसभा' प्रणाली का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
  • हजारीबाग जिले में कई अवैध नर्सिंग होम बन चुके हैं कत्लगाह, हर सप्ताह हो रही घटनाओं के बावजूद प्रशासन सचेत नहीं
  • कंधों पर टिकी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाः सड़क के अभाव में बच्चे का शव लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ पिता
देश-विदेश


President Election: भारत में कैसे होता है राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव !

राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होगा मतदान, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग
President Election: भारत में कैसे होता है राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव !
न्यूज़11 भारत  

 

रांची: देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President election) के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रपति (President)को देश का प्रथम नागरिक कहा जाता है, यह देश का सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. भारतीय संघ की कार्यपालिका की सभी शक्ति राष्ट्रपति में ही निहित होती है. जबकि उप राष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है. इन दोनों ही पदों के लिए चुनाव घोषित हो चूका है . मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. एनडीए की ओर से द्रौपदी मूर्मु को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया जबकि विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी. 19 जुलाई तक नामांकन की आखिरी तारीख है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है.  

 

राष्ट्रपति का चुनाव 

 

इस चुनाव में जनता की सीधी भागीदारी नहीं होती है बल्कि जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले यानी सांसद और विधायक वोटिंग करते हैं. इन सांसदों और विधायकों में भी जो नॉमिनेटेड सांसद या विधायक हैं वे मतदान नहीं कर सकते, क्योंकि वो सीधे जनता द्वारा चुनकर सदन में नहीं आते हैं.

 

राष्ट्रपति पद के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए 

 

1. भारत का नागरिक होना अनिवार्यबी

2. उम्र  35 वर्ष से कम नहीं 

3. किसी लाभ के पद पर आसीन नहीं होना चाहिए

 


 

राष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है 

 

राष्ट्रपति चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है जिसमे लोकसभा-राज्यसभा के कुल 776 सदस्य वोटिंग करते हैं .राज्य विधानसभाओं के 4,809 विधायक भी मतदान करते हैं जिसमे लोकसभा और राज्यसभा के वोटों का मू्ल्य समान होता है . विधायकों के वोटों का मूल्य अलग अलग

होता है. लोकसभा और राज्यसभा के वोटों का वेटेज एक होता है जबकि विधानसभा के सदस्यों का अलग वेटेज होता है. दो राज्यों के विधायकों का महत्व अलग-अलग होता है. इसे अनुपातिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था कहते हैं. विधायकों का मूल्य ( वेटेज ) राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होता है. राज्य की जनसंख्या को चुने हुए विधायक की संख्या से बांटा जाता है और फिर उसे एक हजार से भाग दिया जाता है. इसके बाद जो अंक मिलता है वह उस राज्य के एक विधायक के वोट का वेटेज होता है. एक हजार से भाग देने पर अगर शेष 500 से ज्यादा हो तो वेजेट में एक जोड़ दिया जाता है. 

 

सांसदों के वोट का मूल्य 

 

सबसे पहले सभी राज्यों की विधानसभाओं से निर्वाचित सदस्यों के वोटों का वेटेज जोड़ा जाता है. अब इस सामूहिक वेटेज को राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या से भाग दिया जाता है. इस तरह जो नंबर मिलता है, वह एक सांसद के वोट का वेटेज होता है। अगर इस तरह भाग देने पर शेष 0.5 से ज्यादा बचता हो तो वेटेज में एक संख्या का इजाफा हो जाता है.

 

वोटिंग के लिए खास पेन

 

मतदान के दौरान बैलेट पेपर पर सभी उम्‍मीदवारों के नाम होते हैं और मतदाता को अपनी वरीयता को 1 या 2 अंक के रूप में उम्‍मीदवार के नाम के सामने लिखना होता है. यह नंबर लिखने के लिए के लिए चुनाव आयोग एक विशेष पेन उपलब्‍ध कराता है. 

जीतने के लिए कितने वोट की जरूरत होगी.:

राष्ट्रपति चुनाव में पहले से ही तय होता है कि जीतने के लिए कितने वोट की जरूरत होगी. इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता नहीं घोषित किया जाता है बल्कि जो सांसदों और विधायकों के वोटों के कुल वेटेज का आधा से ज्यादा वोट प्राप्त कर लेता है वो विजेता होता है . इस बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो इलेक्टोरल कॉलेज है, उसके सदस्यों के वोटों का कुल वेटेज 10,98,882 है. तो जीत के लिए उम्मीदवार को कुल 5,49,442 वोट हासिल करने होंगे . जो प्रत्याशी वेटेज हासिल कर लेता है वह राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा. 

 

राष्ट्रपति की प्रमुख शक्तियां 

 

1 . कार्यपालिका की पूरी शक्तियां राष्ट्रपति के हाथ में होती है.

2 . राष्ट्रपति इन शक्तियों का प्रत्यक्ष खुद या फिर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

3 . राष्ट्रपति का प्रमुख दायित्व प्रधानमंत्री की नियुक्ति और संविधान का संरक्षण करना है.

4 . कोई भी अधिनियम राष्ट्रपति की मंजूरी के बिना पारित नहीं हो सकता.

5 . मनी बिल को छोड़कर किसी भी बिल को पुनर्विचार के लिए वापस कर सकते हैं.

 

राष्ट्रपति तक पहुंचा सकता है आम आदमी भी अपनी बात 

 

वर्ष 2007 में लोगों के लिए राष्ट्रपति सचिवालय से संपर्क करने के लिए एक ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की गई थी, इस सेवा के माध्यम से लोग अपनी बात राष्ट्रपति तक पहुंचा सकते हैं. इसके लिए राष्ट्रपति सचिवालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. 

 

उपराष्ट्रपति का चुनाव 

 

उपराष्ट्रपति का चुनाव भी राष्ट्रपति चुनाव की तरह इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही होता है। इस पद पर निर्वाचित शख्स जनप्रतिनिधियों की पसंद होता है. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी वोट कर सकते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के 790 सदस्य वोटिंग में हिस्सा लेते हैं.  

 

उपराष्ट्रपति के लिए योग्यता 

 

1 . भारत का नागरिक होना चाहिए

2 . उम्र 35 साल से कम नहीं होना चाहिए

3 . राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने योग्य हो

4 . केंद्र या राज्य के अधीन किसी लाभ के पद पर न हो

20 मतदाताओं का प्रस्तावक का होना जरूरी :

उपराष्ट्रपति के लिए जो मतदान होता वो गोपनीय होता है, हर सदस्य केवल एक वोट ही डाल सकता है. राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित सांसदों के साथ-साथ विधायक भी मतदान करते हैं लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डाल सकते है. उपराष्ट्रपति पद के लिए अभ्यर्थी का नाम 20 मतादाताओं द्वारा प्रस्तावित किया जाना जरूरी है साथ ही उसे  20 मतदाताओं का समर्थन भी  होना चाहिए. उम्मीदवार को 15 हजार रुपये की जमानत राशि भी जमा करना जरूरी होता है. 

 

अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति 

 

उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति से किया जाता है. इसमें वोटिंग के लिए खास प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है जिसे सिंगल ट्रांसफ़रेबल वोट सिस्टम कहते है। इसके तहत वोटर को एक वोट ही देना होता है लेकिन उसे अपनी प्राथमिकता तय करनी होती है. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की लिस्ट में पहली पसंद को एक और दूसरी दो इस तरह से उसे प्राथमिकता तय करनी होती है.

 

वोटों की गिनती 

 

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतगणना में सभी उम्मीदवारों को मिले पहली प्राथमिकता वाले वोटों को गिना जाता है, इसके बाद कुल संख्या को 2 से भाग जाता है और भागफल में 1 जोड़ दिया जाता है. इसके बाद जो संख्या मिलती है उसे वह कोटा माना जाता है, जो किसी उम्मीदवार को काउंटिंग में बने रहने के लिए जरूरी है. अगर कोई उम्मीदवार पहली काउंटिंग में जीत के लिए जरूरी कोटे के बराबर या उससे ज्यादा वोट हासिल कर लेता है तो उसे विजेता  घोषित कर दिया जाता है.अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर प्राथमिकता के आधार पर वोट गिने जाते हैं और पहले उस उम्मीदवार को बाहर किया जाता है जिसे पहली गिनती में सबसे कम वोट मिले. दूसरी वरीयता के वोट ट्रांसफर होने के बाद सबसे कम वोट वाले उम्मीदवार को बाहर करने की नौबत आने पर अगर दो उम्मीदवारों को सबसे कम वोट मिले हों तो बाहर उसे किया जाता है जिसके पहली प्राथमिकता वाले वोट कम हों. अगर अंत तक किसी को तय कोटा न मिले तो भी इस सिलसिले में उम्मीदवार बारी-बारी से बाहर होते रहते हैं और आखिर में जिसे भी सबसे ज्यादा वोट मिलता है वह विजयी होता है.

 

उपराष्ट्रपति की शक्तियां 

 

1 . राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद उपराष्ट्पति का ही होता है.

2 . उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं.

3 . राष्ट्रपति की गैरहाजिरी में उपराष्ट्रपति ही राष्ट्रपति का कामकाज देखते हैं.

राष्ट्रपति के जैसे ही उपराष्ट्रपति के पास आवेदन देने या फिर मिलने के लिए दफ्तर में ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है, लेकिन वह समय सीमा के खत्म हो जाने पर भी अपने उत्तराधिकारी के पद ग्रहण करने तक पद पर बने रह सकते हैं.
अधिक खबरें
निर्वाचन आयोग ने BLOs का पारिश्रमिक दोगुना किया, EROs और AEROS को भी मिलेगा मानदेय
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 12:21 PM

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बड़ी घोषणा की हैं. आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करने का निर्णय लिया हैं. इसके साथ ही पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROS) को भी मानदेय दिया जाएगा.

हापुड़ में हैवानियत: बिल्डर को 2 घंटे तक टॉर्चर, शरीर पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर मारे डंडे
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 11:55 AM

उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक बिल्डर को दो घंटे तक यातनाएं दी गई. सात लोगों ने बिल्डर को कमरे में कुर्सी से बांध दिया और उसके बाद तमंचा उनकी कनपटी पर रख बुरी तरह उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपितों ने बिल्डर पर पेशाब किया

पीएम मोदी ने जारी किया 1000 रुपये का खास सिक्का, जानिए इसमें क्या है खास
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:53 AM

तमिलनाडु के ऐतिहासिक गंगईकोंडाचोलपुरम की धरती पर इतिहास दोहराया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्राट राजेंद्र चोल-I के नौसैनिक विजय के 1000 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 1000 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया. यह सिक्का न सिर्फ एक ऐतिहासिक प्रतीक है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता हैं.

8 शादियां, लाखों की ठगी – 9वें शिकार की तलाश में धरी गई लुटेरी दुल्हन, पेशे से थी टीचर
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:17 AM

पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया हैं. उस दुल्हन पर आरोप लगाया गया है कि उसने आठ पुरुषों से शादी की और लाखों रुपए उनसे ठगे. लुटेरी दुल्हन का नाम समीरा फातिमा है.

सिर्फ 1 रुपये में पाए BSNL का Freedom Plan: डेली 2GB डेटा मुफ्त, अनलिमिटेड कॉल और फ्री सिम.. लिमिटेड समय के लिए जबरदस्त ऑफर
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:26 AM

स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर BSNL ने मोबाइल यूजर्स को चौंकाने वाला तोहफा दिया हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने मात्र 1 रुपये में ऐसा धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है, जो निजी कंपनियों जैसे Jio और Airtel के लिए कड़ी चुनौती बन सकता हैं. कंपनी का नया "Freedom Plan" फिलहाल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.