बिहारPosted at: जुलाई 08, 2025 भागलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की तैयारी की हुई समीक्षा, उप निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर के समीक्षा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने की. इस दौरान जिले में गणना प्रपत्र के अपलोड और संग्रहण कार्य की गहन समीक्षा की गई. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उप निर्वाचन आयुक्त का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. उप निर्वाचन आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेटा अपलोडिंग की प्रगति की भी विस्तार से जानकारी ली.