पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: फिल्म प्रमोशन के दौरान आज संसद निरहुआ छपरा पहुंचे. जहां वे छपरा के पंकज सिनेमा में अपने फिल्म नाम बा कन्हैया के प्रमोशन के लिए पहुंचे. जिस दौरान उन्होंने मुंबई में हिंदी भाषियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर राज और उद्धव को तारा और सितारा की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि दोनों बेरोजगार हैं. इनके पास ना संसद में कोई सीट है, ना विधानसभा में कोई सीट है और ना विधान परिषद में कोई सीट है.
इनका राजनीतिक कैरियर जीरो है. इसलिए दोनों बेरोजगार हैं. इसके बाद भी यह सुधार नहीं रहे हैं और गंदी राजनीति कर रहे हैं. यह दोनों गंदी राजनीतिक बंद करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे. क्योंकि केंद्र में मोदी की सरकार है और अगर इन पर कार्रवाई नहीं होती है तो एनडीए की सरकार पर से भरोसा उठ जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गरीब लोग को सताते हैं हिम्मत है तो किसी बड़े व्यक्ति से उलझे तो उन्हें हकीकत पता चल जाएगी. उन्होंने दोनों भाइयों को कहा कि मैं 2008 से कह रहा हूं और आज भी कह रहा हूं की गंदी राजनीतिक बंद करें गरीबों पर जुल्म ढाना बंद करें.