झारखंड » जमशेदपुरPosted at: मई 03, 2025 बहरागोड़ा के बनाबुड़ा में स्वर्णरेखा नदी पर रेलवे ब्रिज निर्माण की तैयारी, मिट्टी परीक्षण शुरू
न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के बनाबुड़ा गांव में स्वर्णरेखा नदी पर प्रस्तावित रेलवे ब्रिज के निर्माण को लेकर मिट्टी परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है. यह परीक्षण बुड़ामारा-चाकुलिया नई रेल लाइन परियोजना के तहत किया जा रहा है. रेलवे विभाग की तकनीकी टीम द्वारा नदी क्षेत्र की मिट्टी की गुणवत्ता, जलस्तर और भू-संरचना की जांच की जा रही है, ताकि ब्रिज निर्माण के लिए उपयुक्त आधार सुनिश्चित किया जा सके.इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में रेल संपर्क बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी.