झारखंड » जमशेदपुरPosted at: मई 02, 2025 बहरागोड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाओ के नाम पर सीओ तथा थाना प्रभारी का परिभ्रमण
न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा मुख्य बाजार में अतिक्रम होने के कारण आए दिन बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी.शुक्रवार की शाम को बाहरागोड़ा सीओ राजाराम सिंह मुंडा एवं थाना प्रभारी ईश्वर द्वारा मुंडा के नेतृत्व में बाजार का परिभ्रमण किये.दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि नाली के ऊपर दुकानों के समान न लगे.ताकि लोग जाम की स्थित में नाली के ऊपर लोग यातायात कर सके.सभी दुकानदारों से कहा गया कि नियमों का पालन करें,जो भी दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सुबह 8:00 से लेकर रात 8:00 तक बड़े वाहन निषेध रहेगा. मौके पर थाना एवं अंचल के अधिकारी उपस्थित थे.