झारखंडPosted at: अगस्त 10, 2025 14 अगस्त तक फसल बीमा की अंतिम तिथि, जिला पैक्स संघ अध्यक्ष ने किसानों से समय रहते बीमा कराने का किया आग्रह
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के जिला अध्यक्ष सह हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने दिनांक 10 अगस्त 2025 को प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जो किसानों के लिए एक अति महत्वकांक्षी योजना है. सरकार के द्वारा 31 जुलाई 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पोर्टल नहीं काम करने से ज्याददातार किसानों का फसल का बीमा नहीं हो सका. सरकार द्वारा किसान हित को देखते हुए समय को विस्तारित कर 14 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है. प्रतिदिन किसान फसल बीमा करा रहे हैं लेकिन जितना लक्ष्य निर्धारित किया है उससे अभी बहुत कम बीमा हुआ है, इसलिए किसान भाइयों से आग्रह है की समय सीमा के अंदर सभी अपना अपना फसल का बीमा अवश्य करा लें और सभी सम्मानित पैक्स अध्यक्ष, किसान मित्र, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा कराने में सहयोग करें ताकि समय रहते लक्ष्य हासिल हो सके.