झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 खड़गे की तारीफ करना जगदीप धनखड़ को पड़ गया भारी - डॉ इरफान अंसारी
राजेश कच्छप के बयान का हल निकाला जा सकता है
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद झारखंड के के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धनखड़ को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ करना भारी पड़ गया है. और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है.
इरफान अंसारी ने इसके अलावा रिम्स 2 के निर्माण के मुद्दे पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने विस्थापितों को लेकर जो बात कही है, उसका हल निकाला जा सकता है. राजेश कच्छप ने रिम्स 2 के निर्माण को लेकर विस्थापन से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की बात कही थी साथ ही विस्थापित परिवार वालों को उचित मुआवजा भी दिये जाने को कहा है. इस पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह काम हमारी सरकार में हो सकता है.