संतोष कुमार/न्यूज़11
सरायकेला/डेस्क: उप विकास आयुक्त सरायकेला-खरसावां रीना हांसदा द्वारा आज कुचाई प्रखंड स्थित कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकीय सेवाओं, साफ-सफाई की स्थिति, औषधि आपूर्ति एवं स्टॉक पंजी की जांच की. उन्होंने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की तथा मरीजों से भी सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया.
निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, भवन की स्थिति एवं रोगियों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गई. साथ ही, पंजी संधारण, नियमित उपस्थिति, एवं ओपीडी रजिस्टर की भी जांच की गई.
उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने हेतु चिन्हित कमियों को दूर करने के लिए सिविल सर्जन एवं संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए नियमित निगरानी की जाएगी.