झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर अगामी 28 जुलाई की अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल स्थगित
बेरमो एसडीएम की उपस्थिति में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूरों की हुई वार्ता

विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूरो द्वारा नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर आगामी 28जुलाई को सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठें जाने को लेकर सीसीएल कथारा महाप्रबंधक सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी. सूचना के बाद उक्त मामले को लेकर बेरमो एसडीएम कार्यालय में सीसीएल प्रबंधन व अवार्डी मजदूरों की बीच आज वार्ता रखी गई थी जंहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न हुई. हालांकि अगली बैठक 29जुलाई को किया जाने की घोषणा की गई है. वंही इस मामले में मजदूरों की अगुवाई कर रहे हैं मुमताज आलम ने कहा कि आज की वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई है इसलिए अब अगामी 29जुलाई को बैठक की सहमति बनी है हमें पूर्ण विश्वास है कि स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूरों को अब जल्द ही न्याय मिलेगा. सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता को देख अगामी 28जुलाई को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया जाने वाला भुख हड़ताल के निर्णय को स्थगित किया गया है.