झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 बोकारो स्टील प्लांट बड़ा हादसा, मजदूर काम करते समय लोको चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल, कटा हाथ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में मजदूर का बाया हाथ कट गया है. SMS -1 में काम के दौरान यह हादसा हुआ. घायल मजदूर स्वास्तिक इंटरप्राइजेज में काम करता था. वह लोको को डी कपल कर रहा था. इसी दौरान उस पर लोको उस पर चढ़ गया. ठेका मजदूर का नाम दल चंद पंडित बताया जा रहा है. बोकारो जनरल अस्पताल के CCU में उसे भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.