झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 खेत में धान रोपनी के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत , परिजनों रो-रो कर बुरा हाल

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: बरमसिया ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी फागू महतो का 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी की मौत खेत में धनरोपनी के दौरान वज्रपात से मौके पर ही हो गई. घटना मंगलवार शाम चार बजे की बताई जा रही है. जब मृतका अपने घर से पांच सौ मीटर दूरी स्थित बनियाबांध के समीप खेत में धनरोपनी के बाद घर निकलने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान शुरू हुई बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आ गई. घटना के बाद स्वजनो द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शोक संतप्त स्वजनो व मृतका के दो नाबालिग बच्चों को सांत्वना देते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग की. इसके अलाबा सांसद प्रतिनिधि संजय महथा को घटना की खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी तक मृतिका का शव लाने में विशेष व्यवस्था किया. साथ मे सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई , विधान चौधरी एंव ग्रामीण भी पहुंचे सीएचसी.