न्यूज़11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: पोटका मुखिया संघ की अध्यक्षा पानो सरदार की अगुवाई में जादूगोड़ा से सटे सोहदा पंचायत भवन में दिवंगत जननायक शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं व दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. इस इस मौके पर गुरु जी शिबू सोरेन के निधन को लेकर सभी की आंखे नम हो गई तथा मुखिया संघ कि अध्यक्षा पानो सरदार ने कहा कि गुरु जी शिबू सोरेन नहीं होते तो झारखंड अलग राज्य नहीं प्राप्त होता. उनके बलिदान व संघर्ष के बल पर आदिवासियों-मूलवासियों को उनका हक झारखंड अलग राज्य के रूप में मिला.
उन्होंने आगे की कहा कि राज्य की जनता उनके दिखाए रास्ते पर चलेगी. उन्होंने आशा व्यक्त की जाने से पूर्व गुरु जी शिबू सोरेन ने अपने पुत्र सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जो जिम्मेदारी सौंपी है व एक _ एक जनता के हित में काम करेंगे.इस मौके पर मुखिया संघ कि ओर से संघ की अध्यक्ष पानो सरदार, उपाध्यक्ष बाघराय सोरेन सचिव अभिषेक सरदार असित सरदार, विदेन सरदार, संगीता सरदार, सिमती सरदार, पानो सरदार, अमृत माझी,जितेश भक्त समेत काफी संख्या में मुखिया उपस्थित थे.