न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- Sukanya Samriddhi Yojana बिटिया के लिए शुरु किया गया योजना है इसमें देश के 10 साल या फिर उससे कम उम्र की बेटी के लिए इस योजना में आप निवेश कर सकते हैं. इसके तहत कोई भी कम से कम 250 रुपया जमा करवा सकता है. आजकल शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. लोग बैंको में FD या Government Scheme में निवेश करने के बजाए शेयर बाजार को ढूढ़ रहे हैं. सरकारी योजना में आप निवेश करते हैं तो इसके कई लाभ भी हैं. एख ऐसी ही सरकारी योदना है जिसमें आपको टैक्स बेनिफिट्स के साथ साथ राशि के भी लाभ मिलेंगे.
71 लाख से भी ज्यादा की बन सकती है मालकिन
यह देश की बिटिया के लिए खोली गई योजना है और इशमें 10 या 10 से कम वर्ष के युवती पैसे निवेश कर सकती हैं. Sukanya Samriddhi Yojana इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करवाया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आज तक चल रहे किसी भी योजना में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना है. इसके खाताधारकों को हर साल लगभग 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसमें कुछ साल तक निश्तित अमाउंट जमा करने पर युवती 71 लाख से भी ज्यादा की मालकिन बन सकती है. यह योजना को आप पोस्टऑफिस के किसी भी ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं. 15 साल तक पहले निवेश करने के बाद 21 साल पूरा होने पर पुरा पैसा दिया जाएगा.
ऐसे मिलेंगे 71 लाख
इस योजना के अनुसार सालाना डेढ़ लाख रुपए 15 साल तक जमा करने पर आप अधिकतम लाभ उठा सकते हैं. 15 साल तक ये राशि जमा करने के बाद टोटल जमा पैसे ₹22,50,000 होगा, वहीं मैच्योरिची एज में ये पैसे 71,82,119 हो जाएंगे. यह राशि पुरी तरह से टैक्स फ्री होगी.