न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कई बार बच्चे स्कूल छोड़ना नहीं चाहते, हर दिन उन्हें अपने दोस्तों के साथ स्कूल में समय बिताना अच्छा लगता है पर वहीं कई बार बच्चे स्कूल न जाने के न जाने क्या क्या बहाने बनाने लग जाते हैं. स्कूल के लिए तैयार होने में न जाने क्या क्या नाटक करते फिरते हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया में एक लेटर काफी वायरल हो रहा है जो एक सांतवी क्लास के बच्चे ने अपने प्रिंसिपल को पत्र लिखा है, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएँगे. एप्लीकेशन में बच्चा स्कूल जाने से साफ तौर पर मना कर रहा है. कहा जाता है कि छोटे बच्चे जब अपने जिद पर आ जाते हैं तो किसी की नहीं सुनते. छुट्टी के लिए लिखे आवेदन में सबसे पहले लड़के ने प्रिंसिपल मैडम को संबोधन किया फिर लिखा डियर मैडम मैं कल नहीं आउंगा. और फिर उसके आगे लिखा कि नहीं आउंगा, नहीं आउंगा, आगे थैंक यू लिखा फिर एक बार अंत में लिखा कि नहीं आउंगा. लास्ट में छात्र ने अपना नाम के साथ सिग्नेचर भी किया. आजकल बच्चे की ये एप्लीकेशन सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. सांतवी क्लास के इस बच्चे का अनोखा आवेदन सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, इंस्टाग्राम में अब तक इसे 28 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 5.5 लाख लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है. वहीं 6.2 लाख लोगों के द्वारा इसे शेयर भी किया गया है. सोशल मीडियो पर इसके लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही है. एक यूजर ने कहा कि बेटा ये लो तुम्हारा टीसी और तुम कभी मत आना. एक ने लिखा है कि स्कूल से टीसी आता ही होगा रुको कुछ देर.