न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा से उठे इस मुद्दे ने पूरे झारखंड की राजनीति को हिला दिया हैं. सूर्या हांसदा की कथित एनकाउंटर में हुई मौत को लेकर आदिवासी समाज सड़कों पर उतर आया हैं. आज बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद चौक से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला और सीबीआई जांच की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा की जा रही CID जांच पर उन्हें भरोसा नहीं हैं.
आदिवासी समाज का आरोप है कि सूर्या हांसदा की हत्या बालू, पत्थर और कोयला की अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने के कारण की गई और बाद में इसे एनकाउंटर का रूप दे दिया गया. जानकारी के अनुसार, सूर्या हांसदा को 10 अगस्त को गोड्डा से गिरफ्तार किया गया था और 11 अगस्त को उनकी कथित एनकाउंटर में मौत हो गई.