झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 शराब घोटाला मामले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ के कारोबारी विधु गुप्ता को भी मिली जमानत
अब तक 9 आरोपियों को मिल चुकी है बेल
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:शराब घोटाला मामले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ के कारोबारी विधु गुप्ता को बड़ी राहत मिली है. ACB की विशेष कोर्ट ने विधु गुप्ता को सशर्त जमानत दी है. बता दें कि विधु गुप्ता होलोग्राम आपूर्ति कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्यूरिटी फिल्म्स के प्रबंध निदेशक हैं. इनपर नकली होलोग्राम की आपूर्ति कर अधिकारियों को कमीशन देने का है आरोप है.24 जुलाई को पूछताछ के बाद ACB ने उन्हें गिरफ्तार. किया था. बता दें कि मामले में अबतक 9 आरोपियों को जमानत मिल चुकी हैं. इनमें निलंबित IAS विनय चौबे समेत भी शामिल हैं. शराब घोटाला मामले में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी. हुई थी. यानी फिलहाल मामले में 2 आरोपी जेल में बंद हैं. 90 दिनों में चार्जशीट दर्ज नहीं होने का 4 आरोपियों को लाभ मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर सरादु वन भूमि पर कब्जे की मंशा पाले अधिकारियों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा