राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्कः- नालंदा जिले के बैगनाबाद इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर मल्लिक के घर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. यह छापेमारी करीब छह घंटे तक चली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इस छापेमारी का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक (एसपी) भारत सोनी कर रहे थे. उनके साथ सदर डीएसपी, सोहसराय, लहेरी और बिहार थाना के थानाध्यक्ष सहित एक विशेष टीम भी मौजूद थी. एसपी भारत सोनी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के पास अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.दोनों भाईयों पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अकबर मल्लिक पूर्व में ठगी, दंगा और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है. इन्हीं कारणों से पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया था.इस बीच, जेडीयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बाबर मल्लिक पार्टी के किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन वे जेडीयू के सक्रिय सदस्य हैं. वहीं, अकबर मल्लिक फिलहाल पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं. नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में चाहे कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो, दोषी कभी बच नहीं सकता और निर्दोष कभी फंसता नहीं है."इस छापेमारी ने इलाके में हलचल मचा दी है और पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।