झारखंडPosted at: जुलाई 28, 2025 बहरागोड़ा में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति गायब, कल ली जाएगी गोताखोर की मदद
गौरव पॉल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पंजिया गांव निवासी गुरुवा मुंडा (33) तालाब में सोमवार की शाम को डूब गया है. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन की गई.मगर गुरुवा मुंडा का पता नहीं चला. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवा मुंडा गांव के कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिए तालाब गया हुआ था.तालाब में नहाने के दौरान डूब गया.कुछ देर तक नहीं निकलने के कारण बच्चे चिल्लाने लगे.देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन की गई मगर शव नहीं मिला. एनडीआरफ की टीम को सूचना दी गई है.मंगलवार को टीम पहुंचेगी.उसके बाद शब ढूढ़ने का प्रयास किया जायेगा