झारखंडPosted at: जुलाई 29, 2025 देवघर हादसे को लेकर CM हेमंत सोरेन ने जताया गहरा शोक, सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर के मोहनपुर प्रखंड में आज सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख प्रकट किया हैं. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की.
सीएम ने लिखा, "आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे."