न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज रांची सहित कुल 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन जिलों में तेज गर्जना, वज्रपात और हवाओं का भी खतरा बताया गया हैं. जिन जिलों को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया हैं. उनमें रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो और धनबाद शामिल हैं. इन इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना हैं.
30 जुलाई को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेताया है कि 30 जुलाई को भी देवघर, दुमका, गिरीडीह, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ में भारी बारिश की आशंका हैं. इसी के साथ इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी झारखंड के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है जबकि बीच में एक-दो बार हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती हैं.
वहीं, रांची में 3 अगस्त तक बादलों की आवाजाही बनी रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन राज्य के कई जिलों में जलजमाव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
बता दें कि, धनबाद के पूर्वी टुंडी इलाके में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 82 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. सोमवार को राजधानी रांची में 11 मिमी, देवघर में 14 मिमी, मेदिनीनगर में 3 मिमी और बोकारो में 7 मिमी बारिश हुई.