झारखंडPosted at: अगस्त 05, 2025 झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अपील, कोर्ट आज कोई प्रतिकूल आदेश पारित न करें
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह 8:56 बजे हो गया. मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास से विधानसभा तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां विधानसभा परिसर में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा के चलते रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिसके कारण कई अधिवक्ता समय पर कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर चीफ जस्टिस से आज कोई प्रतिकूल आदेश न देने की अपील की है.
हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने एक पत्र में कहा है कि यदि कोई अधिवक्ता किसी मामले में अपनी बात नहीं रख पा रहा है, तो 5 जुलाई को सूचीबद्ध मामलों में किसी भी प्रकार का विपरीत आदेश नहीं दिया जाना चाहिए. यह अनुरोध पत्र हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष और महासचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है.